गोरखपुरः ऑक्सीजन सप्लायर के ऑफिस पर छापा, कांग्रेस ने मांगा योगी का इस्तीफा
''यूपी के सीएम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। उन्हें राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।''

गोरखपुर के बाबा राघव दास अस्पताल में हुई 32 बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। घटना के बाद लगातार राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए योगी सरकार को दोषी ठहराया और अब कांग्रेसी नेताओं ने इस हादसे को लेकर योगी का इस्तीफा मांगा है।
Both Health Min&Min of Technical&Medical Education must resign. UP CM can't step back from duty. Must apologize to state: GN Azad #Gorakhpur pic.twitter.com/Eaprou2F8J
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017
इसे भी पढ़ेंः 32 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, अस्पताल पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर
Heart-wrenching incident. Saddened by children's death. This happened due to state govt's carelessness: Ghulam Nabi Azad #Gorakhpur pic.twitter.com/Y0z7iWT2xn
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017
अस्पातल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, यह दिल दहलाने वाली घटना है। मुझे बच्चों की मौत से सदमा पहुंचा है। यह राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा है। हेल्थ मिनिस्टर और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर को इस्तीफा देना चाहिए। यूपी के सीएम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। उन्हें राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।'
इस दौरे पर गुलाम नबी आजाद के साथ राज बब्बर समेत कांग्रेस के बड़े नेता शनिवार सुबह गोरखपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
वहीं, दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मनीष भंडारी के सभी रिश्तेदारों के यहां पर पुलिस ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद से ही मनीष फरार है और उसी के तलाश में पुलिस ये छापेमारी कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App