बीएचयू में फिर मचा वबाल, छात्रा से क्लास में घुसकर की बदतमीजी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीएचयू के कुलपति को कहा है कि 2 दिन में नहीं मिलेंगे तो समन भेजकर बुलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रा से बदतमीजी का मामला सामने आया है। खबर है कि विश्वविद्यालय में एक क्लास में ने एक छात्रा से बदतमीजी की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमए सोशल वर्क की छात्रा से कैंपस के अंदर बदतमीजी और मारपीट हुई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पहले आरोपी लड़के ने मोबाइल छीना फिर बाल खींचे।
Varanasi: Girl files complaint of assault against a fellow BHU classmate. FIR registered, accused arrested. pic.twitter.com/qmiG4hfvtX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2017
बता दें कि लड़की क्लास के अंदर चली गई लेकिन लड़के ने क्लास के अंदर घुसकर उसे थप्पड़ मारा। फिलहाल आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और छात्र भी बीएचयू का ही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि बीएचयू कुलपति 2 दिन में नहीं मिलेंगे तो समन भेजकर कमीशन में बुलाया जाएगा। वीसी ने गलत बयानबाजी की है। रेखा शर्मा ने बताया कि छेड़खानी की पीड़िता कल आ रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App