VIDEO: पूर्व विधायक की प्रशासन को धमकी, सीतापुर को बना देंगे सहारनपुर
पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल के घर के बाहर बने एक गेट को प्रशासन ने निर्माणकार्यो के लिए तोड़ दिया था।

प्रशासन द्वारा सीतापुर में की गई कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक नाराज हो गए। इतना ही नहीं नाराज समाजवादी विधायक ने पुलिस को सीतापुर में दंगे कराने की धमकी तक दे डाली।
सपा के पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने पुलिस के अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि ऐसा ना हो कि सहरानपुर की घटना यहां भी ना हो जाए।
आपको बता दें, कि पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल के घर के बाहर बने एक गेट को प्रशासन ने निर्माणकार्यो के लिए तोड़ दिया था। सपा नेता घर के बहार गेट तोड़ने से नाराज हो गए।
इसे भी पढें- सहारनपुर: जातीय हिंसा के बीच ठाकुरों और दलितों ने मिलकर कराई दो दलित लड़कियों की शादी
गेट तोड़ने से नाराज पूर्व विधायक व उनके समर्थक अफसरों से भिड़ गए। गेट की बात को लेकर सपा नेता भड़क गए और उनकी सिटी मजिस्ट्रेट के साथ कहा सुनी हो गई।
इसके बाद सीतापुर नगर पालिका नगरपालिका अध्यक्षा रश्मि जायसवाल व उनके पति सचिन ने समर्थकों के साथ कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।
इस मामले में सपा नेता राधेश्याम जायसवाल सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत करने शहर कोतवाली पहुंचे गए।
कोतवाली में पूर्व विधायक ने अपना आपा खो दिया और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही कार्रवाई न होने पर दंगा कराने की धमकी दे डाली।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामला शान्त करने कि कोशिश की लेकिन इस दौरान पूर्व विधायक ने प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अभी यहां के सब मुस्लिम कोतवाली में आ जाएंगे, और सहरानपुर जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App