यूपी में चोटी काटने की अफवाह पर पुलिस का बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने मुआवजे के लालच में बेटी की चोटी काट दी थी।

देश में चोटी काटने को लेकर एक तरह से भय का माहौल बन गया है। चारों तरफ चोटी काटने की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस धीरे धीरे इसका खुलासा भी कर रही है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लारू गांव में एक 17 साल की स्कूल की लड़की की चोटी कटने की खबर सामने आई थे, लेकिन अब पुलिस ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: ATS की बड़ी कामयाबी, एक आतंकवादी गिरफ्तार
पुलिस ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि परिजनों ने मुआवजे को लेकर लड़की की चोटी काट दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में परिवार वालों ने स्वीकार किया कि मुआवजे की लालच में आकर उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
मामले को लेकर पुलिस को तब शक हुआ जब लड़की स्कूल से आकर घर में सो रही थी। जब घरवाले लड़की को उठाने आए तो बेटी के बाल कटे हुए देख। साथी ही परिवार वालों ने बेटी को तबियत खराब को लेकर अस्पताल में भर्ती कर दिया।
इसे भी पढ़ें: CAG की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, सेना के पास 10 दिन की लड़ाई का गोला-बारूद
लेकिन डॉक्टर ने कहा कि लड़की की तबियत ठीक है और कोई बीमारी या मानसिक तनाव नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App