उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में दुषित भोजन खाने से 90 स्टूडेंट्स हुए बीमार
देश भर के स्कूलों और कॉलिजों में भोजन की खराब व्यवस्था पर कई बार सवाल खड़ें हो चुके हैं।

देश भर के स्कूलों और कॉलिजों में भोजन की खराब व्यवस्था पर कई बार सवाल खड़ें हो चुके हैं जिसमें आए दिन किसी न किसी स्कूल में भोजन सही न मिलने की शिकायतें सामने आती रही हैं लेकिन इसको अभी तक भी सरकारी महकमों के अधिकारी सचेत नहीं हैं।
इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से, यहां पर एक स्कूल में दुषित भोजन मिलने से 90 छात्रों की तबियत खराब हो गयी और बीमार पड़ गए।
#UttarPradesh: At least 90 students of a school in Mirzapur fall sick after consuming contaminated food, hospitalized for treatment. pic.twitter.com/Y6Lq5zG7Cr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2017
बीमार छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच कराने की बात की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App