3700 करोड़ के घोटाले में ईडी ने किया केस दर्ज
कंपनी ने जो ऑडिट रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग को उपलब्ध कराइ थी उसमें कंपनी में घाटे की बात बताई थी।

मल्टीलेवल मार्केटिंग से सोशल ट्रेड के नाम पर चलाई एबलेज इंफो सल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल के खिलाफ इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने मंगलवार को एक नया केस दर्ज किया है।
ED registers fresh PMLA case against Anubhav Mittal in ongoing matter related to Noida ponzi scam worth Rs 3700 crores
— ANI (@ANI_news) May 2, 2017
आपको बतादें कि ऑनलाइन मल्टीलेवल मार्केटिंग कर के लोगो से अरबों एंठने के आरोप में ईडी ने मित्तल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
ख़बरों के मुताबिक कंपनी ने जो ऑडिट रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग को उपलब्ध कराइ थी उसमें कंपनी में घाटे की बात बताई थी।
एबलेज इंफो सल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड महज एक साल के अंदर ही अरबों का कारोबार करने लग गई थी। लाखों ग्राहकों का करीब 37 अरब हड़पने के आरोप में एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित इस कंपनी के ऑफिस से इसके डायरेक्टर अनुभव मित्तल और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि कंपनी में अनुभव मित्तल के साथ उनकी पत्नी आयुषी अग्रवाल की भी 50 फीसदी की हिस्सेदारी थी। इस कंपनी में अनुभव मित्तल और उनकी पत्नी आयुषी दोनों ही डायरेक्टर थे। ईडी ने बाते था कि दोनों ने ठगी के पैसे को अलग-अलग संपत्तियों में इनवेस्ट किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App