यूपी: 6 महीने पहले मर चुके अफसर का हुआ तबादला
राज्य कार्मिक विभाग ने 28 मई को 222 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2017 4:35 PM GMT
उत्तर प्रदेश में योगीराज में प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है। यूपी में नियुक्ति कार्मिक विभाग ने एक मृत पीसीएस अधिकारी का प्रमोशन करके बुलंदशहर का सिटी मजिस्ट्रेट बना दिया।
राज्य कार्मिक विभाग ने 28 मई को 222 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें कि वाराणसी के एसडीएम गिरीश कुमार का भी नाम था और उनका तबदला करके उन्हें बुलंदशहर भेज दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि गिरीश कुमार की मौत पिछले साल नवंबर में हो चुकी है। कुमार का जब तबादला हुआ तो उनके न पहुंचने पर उनके बारे में पता लगाया गया तो ये बात सामने आई।
ये बात सामने आने के बाद काज्य सरकार इसकी जांच में जुटी है और नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव कामरान रिज़वी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है राज्य में आईपीएस और पीसीएस अफसरों का तबादला तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में तीन दिन पहले 150 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story