बेटी बनी जासूस, रिकॉर्ड किया पिता का वीडियो
अपने भाई की मदद से कार में खुफिया कैमरा लगाकर अपने पिता और उनकी प्रेमिका का वीडियो रिकॉर्ड किया

दनकौर कोतवाली के एक गांव में एक बेटी ने अपना घर बचाने के लिए अपने ही पिता की जासुसी की। जब उसे अपने पिता की असलियत का पता चला तो उसने अपने भाई की मदद से कार में खुफिया कैमरा लगाकर अपने पिता और उनकी प्रेमिका का वीडियो रिकॉर्ड किया।
जिसके बाद वो युवती पिता की प्रेमिका के पास वीडियो लेकर पहुंची और अपने पिता का पीछा छोड़ने की बात कही, जिसके बाद हंगामा हो गया ।
मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। यहां लड़की के पिता और प्रेमिका ने कभी न मिलने की कसम खाई। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।
प्रोपर्टी खरीदने के दौरान हुआ प्यार
युवती का पिता एक प्रोपर्टी डीलर है। प्रोपर्टी खरीदने के दौरान ही जेवर कोतवाली निवासी एक महिला से उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद वह प्रतिदिन कार लेकर उस महिला से मिलने जाने लगा।
जब हुआ बेटी को शक
इस दौरान अपने पिता को कई बार दफ्तर में न मौजूद होने के कारण बेटी को शक हुआ। अपने पिता की जासुसी करने के बाद ही जब इस अवैध रिश्ते का सच उस युवती को पता चला तो उसने अपना घर कै बचाने की सोची। जिसके बाद भाई की मदद से कार में कैमरा लगा दिया। कैमरा में पिता के कई अश्लील वीडियो रिकॉर्ड हो गए।
प्रेमिका को मिली सजा
इस पुरी घटना की जानकारी होने के बाद प्रेमिका के पति ने उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि अब ये मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App