गोरखपुर ट्रेजेडी पर बोले सीएम योगी- पुरानी सरकार की वजह से हुई बच्चों की मौत
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधा आज गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल का दौरा करेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Aug 2017 11:04 AM GMT
गोरखपुर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें स्वच्छ यूपी स्वस्थ यूपी की शुरूआत की। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत के लिए सपा सरकार जिम्मेदार है।
Govts in last 12-15 yrs ruined institutions in UP for selfish motives by institutionalizing corruption,kept people deprived of facilities-CM pic.twitter.com/2KyA5Pjw0u
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधा आज गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल का दौरा करेंगे और साथ में मृतक बच्चों से मुलाकात भी करेंगे।
Delhi mein baitha koi yuvraj swachhta abhiyan ka mahatv nahi jaanega. Gorakhpur unke liye picnic spot bane uski ijazat nahi deni chahiye: CM pic.twitter.com/lCUNOxM9N1
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
यूपी में अभियान की शुरूआत करते हुए सीएम योगी ने कही कि साफ-सफाई से ही हम बिमारियों से बच सकते हैं और इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है। योगी ने कहा कि गांव में हर परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
योगी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर गली मौहल्लों में एक कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को सफाई अभियान से जुड़ना होगा तभी गंदगी और बीमारियां दूर होंगी।
भाजपा आज से 25 अगस्त तक सभी जिलों में सघन स्वच्छता अभियान चलाएगी। इसमें भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story