CM योगी की जान को खतरा, QRT तैनात
खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर दी थी कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह फैसला किया है और सूत्रों के मुताबिक उनकी सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) टीम भी तैनात होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिलहाल ज़ेड प्लस सुरक्षा देते हुए एनएसजी के 35 कमांडो दिए गए थे। ये कमांडो सीएम योगी को मोबाइल सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
इस मोबाइल सुरक्षा में एक वक्त 7 कमांडो तैनात रहते हैं। हालांकि अब इन कमांडोज़ के अलावा क्यूआरटी टीम भी योगी की हिफाजत में तैनात रहेगी।
लंदन में रची जा रही हत्या की साजिश!
इससे पहले खबर आई थी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। द एशियन एज अखबार ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
खुफिया एजेंसियों से मिले इस इनपुट के बाद सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया गया कि करीब एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं। स्लीपर सेल की मदद से फिलहाल वह अंडरग्राउंड हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App