EVM पर सवाल उठाने वालों पर बरसे योगी
सीएम योगी ने आज गोरखपुर में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अपना पद संभालने के बाद दूसरी बार अपने शहर गोरखपुर पहुेच चुके हैं।
उन्होंने आज गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं भाषण के दौरान संबोधित करते हुए कई बातें कहीं। भाषण के दौरान योगी ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश को पूरी तरह बहल देंगे। योगी ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में पलायन रोकने के लिए रोजगार को बढ़ावा देंगे। उन्होनें कहा कि, पूर्वी यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी और वो केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पूरी तैयारी के साथ लागू करेंगे।
योगी ने कहा कि सरकार ने वादा किया है कि 15 जून सूबे की सड़कें गड्ढे मुक्त होंगी और योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का मकसद है।
अपने भाषण के दौरान योगी ने कहा कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है, दिल्ली में EVM पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है और अब EVM का मतलब EVERY VOTE MODI है।"
आदित्यनाथ ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन में बदलाव हो तो वो दिखना चाहिए, बदलाव का अहसास जनता को होना चाहिए और मैं कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें और जिन लोगों को कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं है वो भी उत्तर प्रदेश को छोड़ दें।
योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता से वादा करते हुए कहा कि वो एक महीने के अंदर सूबे में कानून-व्यवस्था को सुधार देंगे और लोक कल्याण के कामों को तेजी के आगे बढ़ाएंगे। उन्होनें यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
गोरखपुर में क्या है प्लान
अपने गोरखपुर दौरे के दौरान योगी गोरखपुर और देवरिया में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। योगी आज गोरखपुर में करीब एक दर्जन योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और वहां पर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App