लोगों ने फाड़े योगी के पोस्टर, की तोड़फोड़
स्वच्छता अभियान के सिलसिले में सीएम योगी ने मंगलवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 May 2017 11:42 AM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में स्वच्छता अभियान को लेकर काफी सजग हैं। इस अभियान के चलते ही कुछ दिन पहले ही उन्होंने लखनऊ की सड़कों पर झाड़ू लगाई थी।
स्वच्छता अभियान के सिलसिले में सीएम योगी ने मंगलवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे। उनके वहां से जाने के बाद शेरगढ़ी गांव में जनता ने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकानों में तोड़फोड़ की और योगी के पोस्टर भी फाड़े।
गौरतलब है कि इससे पहले इस मिशों के तहत योगी ने लखनऊ में सड़कों पर झाडू लगाई थी। उनका उद्देश्य साफ सफाई के प्रति जनता को जागरूक करना है।
लखनऊ में सफाई अभियान के दौरान सीएम योगी ने एक पब्लिक शौचालय में जाकर वहां सफाई कर्मचारियों से भी जवाब तलब किया था। उन्होंने सूबे में गंदगी के लिए मेयर को भी लताड़ा था।
गौरतलब है कि स्वछता सर्वे में यूपी की रैंकिंग काफी पिछड़ी हुई थी, तभी से सीएम योगी ने प्रदेश में साफ सफाई को ले कर काफी जागरूक हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story