हंटर लेकर स्कूल पहुंची मंत्री की बेटी, शिक्षकों और छात्राओं की उधेड़ी बखिया
पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश में बीएसपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी और परिवार वालों पर एक स्कूल में घुसकर शिक्षकों और छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
इसे भी पढ़े- आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, जमकर हुई धुनाई
मंत्री की बेटी एमपीजीएस पब्लिक स्कूल में हंटर लेकर पहुंची और जमकर उत्पात किया। इतना ही नहीं उसने स्कूल के कुछ शिक्षकों और छात्राओं की हंटर से पिटाई भी की। इस घटना पर स्कूल प्रशासन तो चुप रहा लेकिन जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़े- अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस तो रिक्शा में रखकर लाना पड़ा शव
पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्त के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। वहीं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
घटना का मुख्य कारण
- बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की एक पोती रमशा व अन्य छात्रा इल्मा एमपीजीएस स्कूल में पढ़ती हैं। शुक्रवार को दोनों स्कूल नहीं पहुंची।
- स्कूल में पढ़ने वाली ही कुछ अन्य छात्राओं ने बताया कि उन दोनों को स्कूल के बाहर देखा गया था।
- शनिवार को जब वो दोनों स्कूल पहुंची, तब स्कूल की एक शिक्षिका ने उन दोनों को डांटते हुए एक-एक थप्पड़ जड़ दिया। ये बात दोनों ने घर जाकर अपनी मां को बताई।
- शनिवार और रविवार को स्कूल बंद रहा लेकिन जब सोमवार को स्कूल खुला तो रमशा को लेकर उसकी मां स्कूल पहुंची, इस दौरान उसके साथ कुछ युवक भी थे।
- उसके बाद मंत्री की बेटी स्कूल में हंटर लेकर पहुंची और जमकर उत्पात किया और स्कूल के कुछ शिक्षकों और छात्राओं की हंटर से पिटाई भी कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App