छलावे के आधार पर सरकार चला रही बीजेपी: मायावती
शिक्षा के अधिकार तथा रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं पर केन्द्रीय सहायता घटा दी गई है।

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि पहले उसने झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीता और अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चला रही है।
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केन्द्र तथा राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई भी लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें:- UP में मोदी लहर, SP के 3 और BSP के 1 MLC ने दिया इस्तीफा
शिक्षा के अधिकार तथा रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं पर केन्द्रीय सहायता घटा दी गई है। इतना ही नहीं, जनहित तथा जनकल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश की भाजपा सरकार का योगदान अब तक लगभग शून्य ही बना हुआ है।
बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज पनप रहा है तथा सनसनीखेज वारदातों से प्रदेश हर दिन दहल रहा है। आज ही इलाहाबाद में प्रधानाचार्य पर कातिलाना हमला इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App