ये विधायक घायलों को कंधे पर लादर पहुंचा हॉस्पिटल, वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का मरीजों को अस्पताल के अंदर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बीजेपी विधायक ने मानवता की मसाल पेश की है। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का मरीजों को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल के अंदर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें - बीएचयू: छात्राओं ने किया छेड़खानी का विरोध, पुलिस ने बरसाई लाठियां
बता दें कि हादसे में घायल लोगों को विधायक ने पहले मदद करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाया, उसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे। वो खुद घायलों को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को शाम के समय फतेहगढ़ के नगला प्रतीम निवासी अरविन्द चौहान का वाहन सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गया, जिस पर ऋषभ कुमार और रामेश्वर सिंह सवार थे।
हादसे के बाद तीनों शख्स सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। वहां से सदर के बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी गुजर रहे थे, उन्होंने घायलों को देखा और अस्पताल लेकर पहुंचे। इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App