भीम आर्मी का विवादित बोर्ड, आगे भीम सेना है, कृपया औकात में रहकर निकलें
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी यूपी पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती बन गई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय तनाव कम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन इस बीच भीम आर्मी ने एक भड़काऊ बोर्ड लगाया है।
भीम आर्मी ने इस बोर्ड की तस्वीर जारी की है। बोर्ज पर एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा गया है। साथ ही बीच में चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि आगे एक किलोमीटर पर भीम सेना है, कृपया औकात में रहकर निकलें।
आपको बता दें कि बोर्ड के सामने आने के बाद पुलिस बोर्ड की तलाश में जुट गई है। इसी बीच भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर डाला गया है।
इस वीडियो में वह जिला कलक्टर और एसएसपी की छाती पर पैर रखकर गिरफ्तारी देने की बात कह रहा है। साथ ही युवाओं को एकजुट होने की अपील कर रहा है।
गौरतलब है कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए भले ही पुलिस प्रशासन तमाम दावे कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह यूपी प्रशासन को चुनौती दे रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App