आजम ने सेना पर दिए आपत्तिजनक बयान के लिए मांगी माफी
सेना पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए आज़म खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है।

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने सेना पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर माफ़ी मांगी है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने सेना पर रेप का आरोप नहीं लगाया है।
आजम ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है। सपा नेता ने आगे कहा कि मैंने अखबार में छपी खबरों के आधार पर अपनी बात रखी थी।
आपको बता दें कि सपा नेता आजम खान ने भारतीय सेना पर बलात्कार जैसा संगीन आरोप लगाया है। सेना पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए आज़म खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है।
इस वीडियो में आजम खान ने कहा, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए।'
उन्होंने कहा, 'यह इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App