अराजक तत्वों ने मंदिर से उखाड़ा शिवलिंग, बढ़ा तनाव
शिवलिंग गायब देख लोगों ने हंगामा मचा दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 May 2017 10:05 AM GMT
सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी एक बार फिर अराजक तत्वों ने जिले में अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। कुछ शरारती तत्व सहारनपुर के ग्राम संभालका जुनारदार के रविदास मंदिर में लगे शिवलिंग को उखाड़कर ले गए।
इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे। शिवलिंग गायब देख लोगों ने हंगामा मचा दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस और मंदिर कमेटी ने एक शिवलिंग मंगवाकर मंदिर में स्थापित कराया।
शिवलिंग उखाड़े जाने की घटना के बाद से ही गांव में काफी तनाव है जिस वजह से वहां पुलिस बल तैनात करना पड़ा ताकि फिर से कोई हिंसा ना भड़क जाए।
लोगों का अनुमान है कि कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर शिवलिंग को खंडित किया है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कृपाराम और कई बड़े लोगों के साथ बातचीत कर मंदिर में दोबारा शिवलिंग स्थापित कराने का फैसला लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story