अखिलेश यादव ने बागियों पर कसा तंज, कहा- जाना है जाओ, बहाने मत बनाओ
संपत्ति और जमीन के कुछ दस्तावेजों को ले कर उन पर कुछ दबाव बनाया गया है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के तीन बागी विधायकों पर तंज कसा। उन्होंने बुक्कल नवाब और डॉक्टर सरोजिनी अग्रवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग भी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं वह निःसंकोच जा सकते हैं।
अखिलेश ने कहा कि ऐसा होने पर मुझे भी उन लोगों की पहचान हो जाएगी जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ नहीं दिया। उन्होंने बुक्कल नवाब और डा. सरोजिनी अग्रवाल का हवाला देते हुए कहा कि बेहतर है कि ये लोग कोई ठोस बहाना ढूंढें ये फिजूल बात है कि सपा में उनका दम घुट रहा था।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का आदेश, बंद हों गोशालाएं
अखिलेश ने कहा, 'सपा की रफ़्तार ठीक है, काफी लोगों ने हमारी पार्टी ज्वाइन की है जिनमें महिलाएं, बच्चे और किसान भी हैं।' उन्होंने बागियों से अपील करते हुए कहा, 'जिन्हें जाना है वो बस चले जाएं।'
अखिलेश ने बुक्कल नवाब पर तंज कसते हुए कहा कि एक महीने पहले जब उन्होंने हमारे यहां ईद पर मुंह मीठा किया था तब पार्टी छोड़ने का कोई जिक्र तक नहीं किया था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: पत्नी ने नहीं छोड़ी नौकरी तो पति ने काटा सिर
अखिलेश ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि संपत्ति और जमीन के कुछ दस्तावेजों को ले कर उन पर कुछ दबाव बनाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App