Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

3 MLC के इस्तीफे के बाद अखिलेश का बीजेपी पर निशाना

3 एमएलसी नेताओं के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

3 MLC के इस्तीफे के बाद अखिलेश का बीजेपी पर निशाना
X

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को बीजेपी ने झटका दे दिया है। सपा के 3 एमएलसी नेताओं के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश ने कहा कि एमएलसी और एमएलए को लालच देकर बीजेपी तोड़ रही है। बीजेपी जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। बिहार में इन लोगो ने राजनीतिक भ्रष्टाचार किया और अब गुजरात में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: जेठमलानी का खुलासा, कहा- केजरीवाल के कहने पर जेटली को कहे थे अपशब्द

उन्होंने आगे कहा कि एमएलसी तोड़ना राजनीतिक भ्रष्टाचार है। बुक्काल नवाब अगर कैद नही हुए होंगे तब मैं उनसे पूछूंगा की क्या कारण है। अगर मायावती चुनाव लड़ती हैं तो मैं केवल इतना कहूँगा की समाजवादियों के सबसे अच्छे सम्बंध है।

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने तीनों के इस्तीफे की पुष्टि की है। सपा से बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। तो वहीं मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने जयवीर ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story