पिता मुलायम सिंह के फैसले से गदगद अखिलेश यादव ने दी यह प्रतिक्रिया
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के फैसले से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद उत्साहित हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Sep 2017 3:06 PM GMT
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के फैसले से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद उत्साहित हैं, वहीं चाचा शिवपाल यादव को घोर निराश हुई है। अखिलेश यादव ने जहां अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है, वहीं शिवपाल ने चुप्पी साध ली है।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव बोले- ‘नकली समाजवादियों’ से रहें सावधान
बता दें कि आज मुलायम सिंह ने साफ कर दिया कि वह कोई नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही मुलायम का पुत्र मोह भी सामने आ गया। उन्होंने कहा, 'अखिलेश मेरा बेटा है, इसलिए मेरा आशीर्वाद उसके साथ है, लेकिन साथ ही मैं उसके कई फैसलों से सहमत भी नहीं हूं।'
अपने पिता मुलायम के फैसले से अखिलेश यादव बेहद खुश नजर आए और उन्होंने एक ट्वीट भी कर डाला। इसमें उन्होंने लिखा, 'नेताजी जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।'
नेताजी ज़िंदाबाद समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2017
अखिलेश की इस खुशी के पीछे वजह भी है कि उनके विरोधी उम्मीदें लगा रहे थे कि मुलायम सिंह नई पार्टी का ऐलान करेंगे। लेकिन, मुलायम ने इसके विपरीत ही कदम उठा कर सभी को हैरान कर दिया। शिवपाल ने तो चुप्पी साध ली है। देखना होगा कि वो क्या रुख अपनाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story