Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अखिलेश ने दिए ''माया'' से गठबंधन के संकेत, 27 अगस्त को होगा ऐलान!

अखिलेश यादव और मायावती पटना में रैली के दौरान एक साथ मंच साझा करेंगे।

अखिलेश ने दिए माया से गठबंधन के संकेत, 27 अगस्त को होगा ऐलान!
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मायावती के नेतृत्व वाली बसपा से गठबंधन का संकेत दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि वो 27 अगस्त को बिहार में लालू यादव की रैली में शामिल होंगे। इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती भी शामिल होंगी। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि इसी रैली में महागठबंधन को लेकर बात होगी।

हालांकि बसपा या मायावती की तरफ से ऐसी कोई खबर नहीं है कि वह रैली में शामिल होंगी या नहीं। वैसे राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू ने विरोधी पार्टियों के प्रमुख नेताओं को इस रैली में आमंत्रित किया है।

अखिलेश नहीं छोड़ना चाहते हैं कांग्रेस का साथ

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। भाजपा के खिलाफ एकजुटता के सवाल पर कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य दलों की 27 अगस्त को पटना में लालू प्रसाद के नेतृत्व में रैली होगी।

इसमें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। राष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की बैठक हो चुकी है।

बसपा के साथ आने को तैयार सपा

यूपी विधानसभा में करारी हार के बाद अखिलेश यादव ने मायावती के साथ महागठबंधन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झूठ के खिलाफ राजनीति का रास्ता खुलना चाहिए, इसके लिए हम तैयार हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story