Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बजरंग दल और VHP के 14 लोग गिरफ्तार

बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कल अपनी मांगों को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के बदसलूकी की और पथराव किया।

बजरंग दल और VHP के 14 लोग गिरफ्तार
X
आगरा के सदर बाजार और फतेहपुर सीकरी थानों में कल हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले में रविवार को दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। बता दें कि बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कल अपनी मांगों को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के बदसलूकी की और पथराव किया।
इंडियन एक्सप्रेस, के मुताबिक वे लोग अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों की कथित प्रताड़ना के आरोप में बंद पांच लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक महेश मिश्रा ने पीटीआई को बताया, कल हुई हिंसा के सिलसिले में हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणपंथी समूहों के 30 सदस्यों और 200 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कथित रूप से इन लोगों ने कल सदर बाजार थाने में कल तोड़फोड़ की है।
उन्होंने कहा कि इनपर लगे आरोपों में दंगा, अवैध तरीके से एकत्र होना, डकैती, सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी करने से रोकना और आगजनी कर नुकसान पहुंचाना शामिल है

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story