UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत
हादसा बिजनौर के सुहागपुर गांव के पास हुई है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट-धामपुर मार्ग पर एक रोडवेज बस और इनोवा की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है।
Uttar Pradesh: Six people killed and two critically injured after a Roadways bus rammed into a car on NH 74 in Bijnor
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
मरने वाले सभी लोग लखीमपुर खीरी के कपूरथला के रहने वाले हैं। वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE Total 9 people killed after a Roadways bus rammed into a car on NH 74 in UP's Bijnor pic.twitter.com/DyPnG3b0WX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
बता दें कि मरने वालों में 3 बच्चे और 3 महिलाएं भी शामिल हैं। इनोवा का नंबर up14AR 7090 गाजियाबाद से रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़ेंः- कई घोटाले आ सकते हैं सामने, एक सांप पकड़ने के लिए अखिलेश सरकार ने दिए थे 9 करोड़!
वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक धामपुर इलाके में शोरकोट मार्ग पर सुहागपुर गांव के पास हुई है। पुलिस के मुताबिक इनोवा सवार सभी लोग लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले बताये गये हैं।
3 men, 3 women and 3 children killed in the bus-car accident. 4 people are injured: Satendra Singh (SDM, Bijnor) #UttarPradesh pic.twitter.com/F8W10lHkvS
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
इसे भी पढ़ेंः- बदल जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार कर रही है विचार
हादसे की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। हादसा सुबह करीब छह बजे के आस पास हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App