Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

5वीं के छात्र ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट पढ़कर भर आएंगी आंखें

नवनीत गोरखपुर से सेंट एंथोनीज कॉन्वेंट में पढ़ता था।

5वीं के छात्र ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट पढ़कर भर आएंगी आंखें
X

गोरखपुर में 5वीं में पढ़ने वाले एक मासूम ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्र ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसे पढ़कर आपकी आंखे भर आएंगी।

सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मेरी आखरी इच्छा है कि मेरी मैम किसी को इतनी बड़ी सजा न दें। छात्र का नाम नवनीत प्रकाश था। टीचर की सजा से तंग आकर 11 साल के नवनीत ने जहर खा लिया। नवनीत गोरखपुर से सेंट एंथोनीज कॉन्वेंट में पढ़ता था।
नवनीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि...
पापा आज 15 सितंबर मेरा पहला एग्जाम था। मेरी मैम क्लास टीचर ने मुझे सवा 9 तक रुलाया और खड़ा रखा, इसलिए क्योंकि वह चापलूसों की बात मानती हैं। उनकी किसी बात का विश्वास मत करिएगा। कल उन्होंने मुझे तीन पीरियड खड़ा रखा। आज मैंने सोच लिया है कि मैं मरने वाला हूं. मेरी आखिरी इच्छा मेरी मैम को किसी बच्चे को इतनी बड़ी सजा न देने को कहें।
परिवार ने बताया कि नवनीत पढ़ाई में बहुत होशियार था। नवनीत ने अपनी डायरी में गुरू का स्थान सर्वोच्च रखते हुए एक कविता भी लिखी थी।
नवनीत ने लिखा था कि
हीरों-वीरों का देश है ये
गुरू-वीरों का देश है ये
बुद्ध क्राइस्ट का
महावीर का
ऋषि-मुनि का देश है ये
बच्चे के परिवार वालों ने टीचर और स्कूल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। मामले में स्कूल की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story