कानपुर समेत देश के 23 रेलवे स्टेशन होंगे नीलाम
उत्तर मध्य रेलवे का कानपुर सेंट्रल 200 और इलाहाबाद जंक्शन 150 करोड़ रुपए में नीलाम होगा।

उत्तर मध्य रेलवे अपने 23 रेलवे स्टेशनों को नीलाम करने जा रही है। स्टेशनों पर बेहतर सुविधा के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का कानपुर सेंट्रल 200 और इलाहाबाद जंक्शन 150 करोड़ रुपए में नीलाम होगा।
रेलवे के मुताबिक, निजी निवेश से इन स्टेशनों की सेवाएं विश्वस्तरीय होंगी। निजी हाथों में जाने से यात्री सुविधाएं बेहतर और प्रभावी हो जाएंगी। रेलवे के पास सिर्फ परिचालन, रेलवे ट्रैक और सुरक्षा का ही जिम्मा बचेगा।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन से होने वाली आमदनी में कंपनी और रेलवे की हिस्सेदारी अभी तय नहीं हो पाई है। अब तक कुल आमदनी का आधा-आधा या फिर निजी सेक्टर को 67 व रेलवे को 33 फीसदी का लाभ देने पर सहमति बन सकती है।
रेलवे के मुताबिक, अफसरों का अनुमान है कि स्टेशन की व्यवस्थाएं, टिकटिंग, खानपान, पार्सल, दफ्तर की सफाई, रिटायरिंग रूम का काम निजी हाथों में जाने के बाद रेलवे स्टॉफ पर हर महीने खर्च होने वाले 70 करोड़ रुपए का भार खत्म हो जाएगा। लगभग इतनी ही राशि रेलवे संसाधन और सुविधाओं पर खर्च करता है। यह भी बच जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App