Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब तीन तलाक कहने पर लगेगा जुर्माना

तुर्क बिरादरी ने दो महीने पहले स्थानीय स्तर पर पंचायत करके तय किया था कि बिरादरी में कोई भी एक साथ तीन तलाक नहीं देगा।

अब तीन तलाक कहने पर लगेगा जुर्माना
X

अब तीन तलाक देना नहीं होगा आसान, क्योंकि तुर्क पंचायत ने तीन तलाक देने वाले पर दो लाख का भारी जुर्माना रखने का ऐलान किया है। जिसके बाद एक बार फिर तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में है।

पर इस बार मामला कुछ अलग है। तीन तलाक देने के तरीकों पर नहीं बल्कि तीन तलाक देने पर जुर्माने को लेकर चर्चा में है। यह घटना यूपी के सम्भल जिले की है। जहां पर मुसलमानों की तुर्क बिरादरी की पंचायत तीन तलाक कहने वाले व्यक्ति को फटकार लगाते हुए उस पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

तुर्क बिरादरी ने दो महीने पहले स्थानीय स्तर पर पंचायत करके तय किया था कि बिरादरी में कोई भी एक साथ तीन तलाक नहीं देगा। ऐसे तलाक देने वालों को सजा की चेतावनी भी दी गई थी।

इस जुर्माने के बाद अब तीन तलाक देने वालों में डर बना रहेगा। पंचायत की अध्यक्षता करने वाले शाहिद हुसैन ने बताया कि, सदिरनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवती का निकाह मूसापुर गांव के 45 साल के एक व्यक्ति से एक साल पहले हुआ था।

निकाह के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई। करीब दस दिन पहले दोनों के बीच आपस में कहा-सुनी हुई थी जिसके बाद पति ने गुस्से आकर पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया।

पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह पंचायत कल सम्भल के रायसत्ती के पास मदरसा खलील-उल-उलूम में सम्पन्न हुई जिसमें 52 गांव के तुर्क बिरादरी के लोग शामिल हुए थे। आरोपी व्यक्ति ने पंचायत की बात मानते हुए मौके पर ही जुर्माने की रकम दो लाख अदा कर दी।

शाहिद हुसैन ने बताया कि पंचायत ने मेहर के तौर पर 60 हजार रूपये और दहेज़ में दिया गया सभी सामान लड़की पक्ष को वापस दिलाया

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story