Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बोले सीएम योगी, 100 दिनों के काम से संतुष्ट है जनता

सीएम योगी ने कहा कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

बोले सीएम योगी, 100 दिनों के काम से संतुष्ट है जनता
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज राज्य में 100 दिन पूरे हो गए हैं। सीएम योगी इस मौके पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने काम-काज का लेखा-जोखा दे रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ, उत्तर प्रदेश कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे कि 60 दिनों के तय किए एजेंडा में योगी सरकार ने कौन से कार्य पूरे किए और कितनों में वो पीछे रह गए। योगी सरकार ने इन 100 दिनों में कई बड़े फैसले लिए जैसे एंटी रोमियो स्कवॉड, बीफ बैन, सरकारी अफसरों के तबादले आदि।
उल्लेखनीय है कि बिजली को लेकर सरकार एक श्वेत पत्र तैयार करने की योजना बना रही है। सरकार की इन 100 दिनों की उपलब्धियों में जेवर में एयरपोर्ट, अयोध्या से चित्रकूट राम वन गमन मार्ग, अयोध्या से सीतामढ़ी रामसीता यात्रा और पूर्वांचल एक्सप्रेस सरकार शामिल हैं।
कुछ चीजे जिनमें सरकार पीछे रह गई है उनमें किसानों की कर्जमाफी और सड़कों के गड्ढे भरे जाने की बात शामिल है।
जानिए सीएम योगी ने 100 दिन पूरे होने पर क्या कहा-
12:33PM

सीएम योगी ने कहा कि हर वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

11:58AM

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में एंटी-भू माफिया पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है।

11:57AM

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में महिलाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

11:56AM

सीएम योगी ने कहा कि सरकार यूपी में विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

11:55AM

सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी में लाल और नीली बत्ती का उपयोग खत्म करवाया।

11:54AM

सीएम योगी ने कहा कि सरकार महिलाओं को समान अवसर देने के लिए कोशिशें कर रही है।

11:52AM

सीएम योगी ने कहा कि यूपी की सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी।

11:51AM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों के तहत यूपी पिछड़ गया था।

11:50AM

उन्होंने कहा कि राज्य में गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम जारी है।

11:47AM

सीएम योगी ने कहा कि हम 2017 को यूपी में गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रहे हैं।

11:47AM

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए 100 दिन कम हैं। विकास का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि यूपी के गांवों के हालातों को सुधारने की जरूरत है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी को विकास की राह पर ले जाने के लिए कार्य जारी।

11:45AM

उन्होंने कहा कि योगी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।

11:44AM

सीएम योगी उत्तर प्रदेश में 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 100 दिनों में किए अपने कार्य से संतुष्ट हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story