VIDEO: जीप्सी में बैठकर बीयर पी रही है यूपी पुलिस
यूपी के इटावा के विठौली थाने के पांच पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग गाड़ी में बैठकर बीयर पीते हुए कैमरे में हुए कैद।

X
[email protected]Created On: 29 March 2017 4:06 PM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी इस मुहिम पर उन्ही का पुलिस विभाग पानी फेरने पर तुला हुआ है।
योगी प्रदेश में कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के आदेश कई बार दे चुके हैं, लेकिन उनके आदेशों की धज्जियां उड़ गई है। दरअसल, यूपी के विठौली थाने के पांच पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग गाड़ी में सवार होकर इटावा आए थे।
यहां पहुंचते ही सभी पुलिसकर्मी गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर बीच बाजार में ही बीयर पीने लगे। जानकारी के मुताबिक, यह सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे।
बिठौली थाना प्रभारी भाऊराम, सिपाही संजय चौधरी, वेद भूषण शुक्ला और अन्य दो सिपाही गाड़ी में बैठे बीयर पी ही रहे थे कि किसी ने चुपके से इनका वीडियो बना लिया और पुलिस अधिकारियों को को भेज दिया।
पूरे मामले पर अब इटावा पुलिस के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story