यूपी: ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे 8 डिब्बे
जबलपुर से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के महोबा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

X
[email protected]Created On: 30 March 2017 11:17 AM GMT
उत्तर प्रदेश के महोबा में रात 2:30 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया है। महाकौशल एक्सप्रेस (12189) गुरुवार तड़के यूपी के महोबा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन आ रही थी। ट्रेन के बिल्कुल पीछे के 8 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें महोबा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महाकौशल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्थित कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास ही अनबैलेंस हो गई। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें 4 एसी और 8 जनरल डिब्बे हैं।
महोबा के एसपी (गौरव सिंह) के मुताबिक, अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। लेकिन घायलों को महोबा के स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है। इस हादसे की वजह से झांसी-इलाहाबाद का रूट प्रभावित हुआ है।
वहीं लखनऊ रेलवे के डीजी गोपाल गुप्ता ने बताया कि हादसे में सिर्फ 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story