Viral : अजब-गजब! ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर काटा Electric Scooter का चालान, देखें वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक ई-स्कूटर के मालिक का चालान इसलिए काट गया क्योंकि उसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था।

ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर कटा Electric Scooter का चालान
ऐसा बहुत बार होता है जब हम देखते हैं कि अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की परवाह न करते हुए अपनी गाड़ियों को चलाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी उन लोगों को पाठ पढ़ाने के लिए उनका चालान करती है। लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है जब खुद ट्रैफिक पुलिस भी चालान काटने के समय कुछ नियमों को नजरअंदाज कर देती है। आजकल देश में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज ज्यादा हो गया है। लेकिन क्या आपने कभी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए किसी इलेक्ट्रिक वाहन का चालान होते देखा है। जी हां, अब ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक स्कूटर और चालान की तस्वीर बड़े तेजी से वायरल हो रही है। इसे देख के आपको साफ पता चल जाएगा कि ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण सर्टिफिकेट ना होने के वजह से ई-स्कूटर (e-scooter) के मालिक का चालान काट दिया है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह मामला केरल का है। जहां ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक पर जुर्माना लगा दिया। जब ई-स्कूटर और पुलिस द्वारा जारी किए गए ई-चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो यह वायरल हो गयी। बताया जा रहा है कि यह घटना 6 सितंबर की है।
Sept 6th, #Kerala #trafficpolice issued challan to an #Electric scooter owner for not having a pollution certificate 🤡🤡🤡🤡🤡 pic.twitter.com/UMXX4nySJt
— Agorl Ethaana (@ahorl_Eteena) September 10, 2022
केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी में हुई इस घटना के बाद भड़के हुए लोग लगातार करवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल हुई चालान की रसीद पर लिखा है यह 250 रुपये चालान पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना होने पर काटा गया है। जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 213(5)(ई) के तहत लगाया गया है। जबकि बता दे कि इलेक्ट्रिक वाहनों को PUC सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को Agorl Ethaana नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि क्या ही बोले इसपर... सबसे ज्यादा साक्षरता दर केरल में है और फिर भी ऐसी बेवकूफी।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।