'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा आधार कार्ड हो रहा वायरल, देखकर टीचर और अधिकारी भी हैरान
आधार कार्ड में बच्चे के नाम की जगह 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ देखकर स्कूल प्रशासन आधार कार्ड को खड़ा देखता रह गया।

भारत में अजीबोगरीब मामले (Weird Cases In India) अक्सर सुनने को मिलते हैं। इन दिनों एक ऐसी खबर सुर्खियों में है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बदायूं (Budaun) में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनाने के दौरान एक अतरंगी लापरवाही देखने को मिली है। ये लापरवाही इतनी मजेदार है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड बनाने वाले लोग इतनी लापरवाही कर रहे हैं जिसे देखकर आपको हैरान होने लगेगी। यहां एक बच्चे का आधार कार्ड अचानक वायरल होने लगा।
बदायूं के तहसील बिल्सी के एक गांव में एक शख्स जब अपने बच्चे का दाखिला कराने प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर स्कूल के टीचर और अधिकारी भी हैरान रह गए। बता दें कि जब स्कूल प्रशासन ने जब बच्चे के एडमिशन के समय बच्चे का आधार कार्ड मांगा तो उसमें बच्चे के नाम की जगह कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया।
आधार कार्ड में बच्चे के नाम की जगह 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ देखकर स्कूल प्रशासन आधार कार्ड को खड़ा देखता रह गया। हालांकि, इसके बाद बच्चे के पिता से आधार कार्ड में नाम ठीक करवाने के लिए कहा गया है।
मधु का पांचवां बच्चा लिखा आधार कार्ड इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है। बिल्सी तहसील के गांव रायपुर के रहने वाले दिनेश के 5 बच्चे हैं। जब दिनेश अपनी बेटी का दाखिला कराने पहुंचा तो वहां नामांकन की सभी औपचारिकता तो पूरी हो गई लेकिन मामला आधार कार्ड पर आकर रुक गया। आधार कार्ड में बच्ची का नाम आरती की जगह मधु का पांचवां बच्चा लिखा हुआ था। इसके बाद स्कूल टीचर ने दिनेश से बच्ची का नाम सही कराने और फिर एडमिशन कराने को कहा है। साथ ही अपील भी की है, इस तरह की गलती को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, समय रहते संसोधन कराएं।