Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अनोखी Love Story... मौत से जंग के बीच दोनों में हुई मोहब्बत और फिर एक-दूजे के हुए ये कैंसर सर्वाइवर

ये कहानी है कैंसर सर्वाइवर एक कपल एलेक्सिस और रिकी की जिनके बीच कैंसर के इलाज के दौरान पहले तो दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

अनोखी Love Story... मौत से जंग के बीच दोनों में हुई मोहब्बत और फिर एक-दूजे के हुए ये कैंसर सर्वाइवर
X

हीं न कहीं कभी न कभी कुछ हटके लव स्टोरी (Love Story) सुनने को मिल ही जाती है। ये लव स्टोरी कोई आम सी लव स्टोरी नहीं होती, साथ जीने की कसमें और अच्छे वक्त में तो सभी एक दूसरे के साथ रहते हैं, मोहब्बत करने का दावा भी करते हैं लेकिन बुरे वक्त में इस मोहब्बत को कम ही लोग निभा पाते हैं। वहीं ऐसे लोग भी बहुत कम मिलते हैं जिन्हें बुरे वक्त में अपने प्यार का साथ मिलता है वो भी बुरा वक्त ऐसा वैसा नहीं बल्कि मौत से जंग लड़ने जैसा वक्त। ऐसा ही एक कहानी सुर्खियों में है। ये कहानी है कैंसर सर्वाइवर (Cancer Survivors) एक कपल की जिनके बीच कैंसर के इलाज के दौरान पहले तो दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

एलेक्सिस और रिकी ने दी कैंसर को मात

लेकिन ये कहानी सुनने में जितनी आसान है असल वो उतनी आसान भी नहीं है। दरअसल ये कपल कैंसर से एक साथ लड़ा, जिंदगी और मौत के बीच चल रही जंग को दोनों ने लड़ा और मौत को मात देकर दूसरी जिंदगी पाई है। ये कपल हैं, अमेरिका के उटाह में रहने वाले 21 साल की एलेक्सिस और 23 साल के रिकी स्टैफोर्ड। इन दोनों ने कैंसर को खुशी-खुशी मात देकर अपने प्यार को शादी में बदल कर नाम अपने रिश्ते को नाम दे दिया। एलेक्सिस और रिकी ने सोशल मीडिया पर इलाज के दौरान अपने कई वीडियो शेयर किए हैं, इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस बहादुरी से ये दोनों कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ रहे हैं और मात दे रहे हैं।

दोस्ती के बाद परवान चढ़ा प्यार

वहीं हाल ही में एलेक्सिस ने कैनेडी न्यूज से बात करते हुए कहा कि साल 2016 में वो अपनी कीमोथेरेपी के दौरान रिकी से अस्पताल में मिली थीं, उस वक्त रिकी अस्पताल में अपने चेक-अप के लिए आए थे। उस दौरान एलेक्सिस 15 तो रिकी 17 साल के थे। यहीं नहीं दोनों में दोस्ती हुई और आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई, बाद में इन दोनों ने शादी कर ली।

और पढ़ें
Next Story