Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Trending News: इस अस्पताल की 11 महिला कर्मचारी हुई एक साथ प्रेग्नेंट, लोग बोले- अस्पताल के पानी में मिलावट

दरअसल यहां एक अस्पताल में काम करने वाली 11 महिला कर्मचारी एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं। इसमें 10 नर्स हैं तो 1 डॉक्टर हैं...

Trending News: इस अस्पताल की 11 महिला कर्मचारी हुई एक साथ प्रेग्नेंट, लोग बोले- अस्पताल के पानी में मिलावट
X

अमेरिका (America) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक अस्पताल में काम करने वाली 11 महिला कर्मचारी एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं। इसमें 10 नर्स हैं तो 1 डॉक्टर हैं, ताजुब की बात तो ये है कि इनमें से दो नर्सों की डिलीवरी डेट भी एक है। वहीं ये सभी महिलाएं जुलाई से नवंबर के बीच बच्चों को जन्म देंगी। जिस किसी ने भी ये खबर सुनी तो हर कोई इस बात का मजाक बना रहा है साथ ही कह रहा है कि जरूर हॉस्पिटल के पानी में कुछ मिला था।

11 महिला कर्मचारी एक साथ प्रेग्नेंट

हालांकि, कहा जा रहा है कि सभी महिलाएं अपनी अलग-अलग पानी की बोतल लाती थीं। बता दें कि, जो 10 नर्स और एक डॉक्टर हैं ये सभी ऑब्सटेट्रिक्स, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं। वहीं अस्पताल के डायरेक्टर के अनुसार ये सभी एक साथ काम करती हैं इसलि इस खबर के सामने आने के बाद वो सभी उत्साहित हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी नर्सिंग स्टॉफ के कई सदस्य एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं।

साल 2019 और 2018 में भी सामने आए मामले

वहीं साल 2019 में मेन मेडिकल सेंटर में लेबर और डिलीवरी यूनिट में काम करने वाली 9 नर्सें भी एक साथ प्रेग्नेंट हुई थीं। उस दौरान नर्सों ने एक दूसरे की डिलीवरी के लिए अस्पताल में ही रहने की योजना बनाई थी। इससे पहले ये मामला साल 2018 में सामने आया था जब यहां के एंडरसन अस्पताल में प्रेग्नेंसी विभाग में काम करने वाली सभी 8 नर्स प्रेग्नेंट हो गई थीं।

इन सब के बाद कुछ नर्सों का कहना है कि ये उनके लिए अनोखा अनुभव है। ये कुछ इस तरह का है मानो हम सभी का पहले से कोई रिश्ता हो। एक साथ काम करना फिर एक-दूसरे को सपोर्ट देना और साथ में ही प्रेग्नेंट होना वाकई एक अलग अहसास है।

और पढ़ें
Next Story