ट्रैफिक पुलिसकर्मी को स्कूटी सवार लड़की ने दिया चकमा, सड़क पर पटकनी खाते हुए जवान का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप की भी छूट जाएगी हंसी। एक से एक कमेंट कर रहे हैं लोग।

सड़क पर टशन में गाड़ी चलाने वालों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा चालान काटने की कार्रवाई तो आप ने देखी होगी, लेकिन इसके बीच कई घटनाये ऐसी भी होती है तो जो पुलिसकर्मियों (Traffic Police Man) के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। इतना ही नहीं वाहन चालकों पर कार्रवाई उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हुआ। जब उसने एक स्कूटी सवार लड़की को रोकने का प्रयास किया। इसमें लड़की तो रुकी नहीं, लेकिन पुलिसकर्मी गिर गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) पर वायरल हो चला है। इतना ही नहीं इस पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर सवार होकर जाती दिखाई दे रही है। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी उसे चेकिंग (Police Man Checking) के लिए रुकने का इशारा करता है, लेकिन युवती पुलिसकर्मी को अनदेखा कर कट मारते हुए आगे निकल जाती है। इसी दौरान पुलिसकर्मी उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास करता है। उसे इस काम में विफल होता देख पुलिसकर्मी का दूसरा साथी दौड़कर स्कूटी को पीछे से पकड़ता है, इसके बावजूद युवती स्कूटी रोकने की जगह स्पीड बढ़ा देती है। जिसकी वजह स्कूटी पकड़ने वाला पुलिसकर्मी पटकनी खाते हुए डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर गिर पड़ता है। वहीं युवती स्कूटी को लेकर निकल जाती है। पुलिसकर्मी और स्कूटी सवार के बीच यह मशक्कत सड़क पर पीछे से आ रहे बाइक सवार की बाइक में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह कमेंट कर रहे हैं। किसी ने इस वीडियो को एडिट कर पापा की परी हां लिख दिया है। कुछ लोग इस पर चुटकी लेने के अंदाज में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ इसे बेहतरीन वीडियो का टैग दे रहे हैं।