Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पैसों की तंगी के कारण नहीं, बल्कि अपनी इस हॉबी को बरकरार रखने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर चलाता है Rapido बाइक

बेंगलुरू को मल्‍टीनेशनल कंपनियों का हब कहा जाता है। वहां पर काम करने वाले लोगों को सांस लेने की फुरसत नहीं होती और जब वीकेंड आता है तो वो लोग चिल करते हुए दिखते हैं।

पैसों की तंगी के कारण नहीं, बल्कि अपनी इस हॉबी को बरकरार रखने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर चलाता है Rapido बाइक
X

आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कोई छोटी नौकरी करने वाला हो या फिर किसी मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ही क्यों न हो। लगभग 8 से 9 घंटे की नौकरी करने के बाद हर कोई थक जाता है। कई बार तो उन्हें पूरे दिन में या ये कहे की हफ्तों और महीनों तक सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती। काम की वजह से लोग अपने लिए तक टाइम नहीं निकाल पाते। लेकिन इन सबसे उल्टा आज हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में बताने वाले है जो अपने खाली समय में आराम या घूमने के बजाय रैपिडो के ड्राइवर (Rapido Driver) के रूप में काम करता है। अब आप में से बहुत से लोगों के मन में ये होगा कि तो क्या हुआ शायद उसे पैसो की जरूरत होगी और वो पार्ट टाइम काम कर रहा होगा। तो हम आपको बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि रैपिडो का ये ड्राइवर कोई छोटी नौकरी नहीं करता और न ही उसे पैसो की कोई जरुरत है।

बल्कि ये ड्राइवर तो एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जो एक मोटी सैलरी कमाता है। लेकिन मोटी सैलरी वाली नौकरी करने के बावजूद आखिर वो ऐसा क्यों कर रहा है। इसकी असली वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये तो आप सब जानते होंगे की बेंगलुरू को मल्‍टीनेशनल कंपनियों का हब कहा जाता है। वहां पर काम करने वाले लोगों को सांस लेने की फुरसत नहीं होती और जब वीकेंड आता है तो वो लोग चिल करते हुए दिखते हैं। लेकिन अब निखिल सेठ नाम के ट्टीटर यूजर ने साफ्टवेयर इंजीनियर या ये कहे की रैपिडो ड्राइवर के साथ अपनी ड्राइव का एक्‍सपीरिएंस शेयर किया। जो अपने जीवन में छोटी खुशियों पाने के लिए वीकेंड पर रैपिडो ड्राइवर का काम कर रहा है।

निखिल सेठ नाम के ट्विटर यूजर ने इस घटना को शेयर करते हुए लिखा कि एक दिन मैंने अपने लिए रैपिडो को कहीं जाने के लिए बुक किया। इसके बाद ड्राइवर और निखिल की रास्‍ते में बातचीत शुरू हो गई। तब बात ही बात में निखिल को पता चला कि रैपिडो का ये ड्राइवर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जब निखिल से उस शख्‍स ने रविवार के दिन रैपिडो ड्राइवरी करने की वजह पूछी। जिसे सुनकर निखिल हैरान हो गया।

निखिल ने लिखा कि 'उसने मुझे बताया कि वह सिर्फ लोगों से बात करने के लिए और वीकेंड पर एक शौक के तौर पर रैपिडो में ड्राइवर का काम करता है।' जानकारी को शेयर करते हुए निखिल ने इंजीनियर का नाम डिसक्‍लोज नहीं किया। लेकिन इस ट्टीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक और रीट्टीट कर रहे हैं। साथ ही साथ इस पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

और पढ़ें
Rajshree Verma

Rajshree Verma

मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।


Next Story