Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हेलिकॉप्टर पायलट ने की सफाईकर्मी की मदद, वीडियो देखकर ऐसा था लोगों का रियेक्शन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक सफाईकर्मी खड़ा है जो सड़क को साफ कर रहा है। इसी बीच एक हेलिकॉप्टर आता है और सड़क को साफ करके चला जाता है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप बार-बार इस वीडियो को देखना चाहेंगे।

हेलिकॉप्टर पायलट ने की सफाईकर्मी की मदद, वीडियो देखकर ऐसा था लोगों का रियेक्शन
X

आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले वीडियो (Video) देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो देखकर लोगों को काफी मजा आता है तो कुछ वीडियो तो देखने लायक ही नहीं होते। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में पायलट हेलीकॉप्टर से सड़क साफ करता दिख रहा है।

वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे हेलिकॉप्टर की सफाई देखकर सफाईकर्मी भी हैरान रह जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक सफाईकर्मी खड़ा है जो सड़क को साफ कर रहा है। इसी बीच एक हेलिकॉप्टर आता है और सड़क को साफ करके चला जाता है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप बार-बार इस वीडियो को देखना चाहेंगे।

हेलिकॉप्टर उस सफाईकर्मी की मदद करता है तो सफाईकर्मी के चेहरे पर खुशी आ जाती है। वहीं सफाईकर्मी हेलिकॉप्टर को देखता रह जाता है। बता दें कि ये वीडियो हेलिकॉप्टर से ही शूट किया गया है। हेलिकॉप्टर उसी इलाके से गुजर रहा था तभी खेतों के बीच एक सड़क दिखती है। जहां एक सफाईकर्मी सफाई कर रहा है।

सफाईकर्मी के चेहरे पर आई खुशी

इसके बाद पायलट हेलिकॉप्टर को नीचे की तरफ ले जाता है और सड़क पर फैले कचरे को हवा की मदद से साफ कर देता है। फिर सफाईकर्मी हेलिकॉप्टर पायलट को हाथ जोड़कर धन्यवाद करता है। इस पूरी घटना से सफाईकर्मी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

और पढ़ें
Next Story