Google को मिलेगी तगड़ी चुनौती: OpenAI ने ChatGPT सर्च को फ्री में किया लॉन्च, जानें क्या है खास

ChatGPT Search engine Rollout: OpenAI ने ChatGPT का AI सर्च इंजन आज (17 दिसंबर 2024) से सभी यूज़र्स के लिए फ्री में लॉन्च कर दिया है। नीचे इस अपडेट की सभी डिटेल दी है।;

Update:2024-12-17 13:34 IST
OpenAI launches ChatGPT AI search engine for free know Specific featuresOpenAI launches ChatGPT AI search engine for free know Specific features
  • whatsapp icon

ChatGPT Search engine Rollout: OpenAI ने ChatGPT का AI सर्च इंजन आज (17 दिसंबर 2024) से सभी यूज़र्स के लिए फ्री में लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी OpenAI ने नवीनतम 12 दिनों की "Ship-mas" लाइवस्ट्रीम के दौरान दी। इसके साथ ही, कंपनी ने मोबाइल पर ChatGPT का एक "ऑप्टिमाइज़्ड" वर्शन भी पेश किया है। जिसमें यूजर्स को एडवांस वॉय़स सर्च मोड की भी सुविधा मिल रही है। इसके जरिए आप ChatGPT से बोलकर कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं।  

सभी यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
पहले, यह सर्च इंजन अक्टूबर में केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह फ्री यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग सभी  यूजर्स कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए यूजर्स के पास मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर एक लॉगिन अकाउंट होना जरूरी है। कंपनी का कहना है कि यह सर्च इंजर पहले और भी बेहतर और एडवांस हो गया है।   

ये भी पढ़ेः- OnePlus 12 पर ₹11,000 की बंपर छूट: कंपनी की 11वीं एनिवर्सरी सेल में केवल कल तक मिलेगा यह शानदार ऑफर; अभी करें ऑर्डर

ChatGPT के AI सर्च इंजन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
मोबाइल पर किए गए सुधारों में ChatGPT को पारंपरिक सर्च इंजन जैसा बनाया गया है। जब आप कोई विशेष स्थान जैसे रेस्तरां या स्थानीय जगहके बारे में सर्च करेंगे, तो आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें इमेज, रेटिंग्स और समय की जानकारी होगी। किसी स्थान पर क्लिक करने पर और अधिक जानकारी मिलेगी और आप उस स्थान का नक्शा भी देख सकते हैं।

इसके अलावा, ChatGPT अब कुछ विशेष प्रकार की वेबसाइट्स, जैसे "होटल बुकिंग साइट्स" के लिए सर्च को तेज़ी से प्रदर्शित करेगा। पहले वेबसाइट्स के लिंक दिखाए जाएंगे, फिर हर एक विकल्प की अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ, Advanced Voice Mode में सर्च करते समय ChatGPT वेब से ताजे अपडेट्स भी प्रदान कर सकता है, हालांकि यह फीचर केवल पेड यूज़र्स के लिए है।

इससे पहले, OpenAI ने अपने टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल Sora और $200 (लगभग 16,986 रुपए) प्रति माह वाले ChatGPT Pro सब्सक्रिप्शन को भी लॉन्च किया था।

Similar News