पीम मोदी ने की देश को स्वच्छ बनाने की अपील, 2 अक्टुबर को खुद लगाएंंगे झाड़ू
उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दिन वह खुद सड़कों पर झाड़ू लगाने निकलेंगे।

बेंगलुरु. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गंदगी से मुक्त करने के लिए महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर से देश में सफाई अभियान की शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने देश की जनता से अपील की कि साल में कम से कम 100 घंटे सफाई पर खर्च करें। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दिन वह खुद सड़कों पर झाड़ू लगाने निकलेंगे। उन्होंने सफाई के लिए नया नारा भी दिया-न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा। प्रधानमंत्री ने बेकार कानूनों को हटाने की जरूरत बताते हुए मंगलवार को कहा कि कुछ ऐसे कानून आज भी अमल में हैं जिनकी कोई उपयोगिता नहीं है।
प्रधानमंत्री ने इसी क्रम में हाल ही में शुरू की गई जनधन योजना की सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत चार करोड़ लोगों ने खाते खुलवाए तथा इस तरह 1500 करोड़ रुपये बैंक में आ गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हूटिंग की घटना को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम की मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा पर विपक्षी नेताओं व मुख्यमंत्री की हूटिंग की किसी तरह की घटना से बचने का निर्देश जारी किया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App