हैंडबॉल खिलाड़ी ने की खुदकुशी, पीएम मोदी के नाम लिखी चिट्ठी
हैंडबॉल खिलाड़ी ने गरीब होने पर अफसोस जताया।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Aug 2016 12:00 AM GMT
पटियाला. पटियाला के खालसा कॉलेज की राष्ट्रीय स्तर की एक छात्रा हैंडबॉल खिलाड़ी के आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा खिलाड़ी ने मरने से पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी भी लिखी थी। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पुलिस ने खालसा कॉलेज के अधिकारियों की ओर से नि:शुल्क छात्रावास सुविधा देने से इनकार करने पर उसने आत्महत्या की है।
पीएम मोदी चिट्ठी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर लिखे पत्र में पूजा ने अफसोस जताया कि वह गरीब है और छात्रावास के शुल्क का भुगतान नहीं कर सकती इसलिए वह मौत को गले लगा रही है। पटियाला के खालसा कॉलेज की इस छात्रा ने पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की वह यह सुनिश्चित करें कि उसके जैसी गरीब लड़कियों को पढ़ाई की सुविधा नि:शुल्क मिले।
परिजनों की आपबीती
पूजा के परिजनों ने बताया कि पूजा को पिछले साल कॉलेज में नि:शुल्क दाखिला दिया गया था जिसमें हॉस्टल सुविधा और भोजन शामिल था लेकिन इस वर्ष उसे हॉस्टल में रहने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। कॉलेज तक जाने का रोज़ का खर्चा 120 रुपए था।
परिवार की हालत
पूजा के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। पूजा ने वित्तीय हालत अच्छी न होने के कारण कथित तौर पर कॉलेज छोड़ने पर विचार कर रही थी।पूजा के परिजनों ने पुलिस को चार पेज के सुसाइड नोट सौंपा है जिसमें पूजा ने अपनी मौत के लिए अपने कोच को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में लिखा है, “उसी ने मुझे हॉस्टल का कमरा देने से इनकार किया और कहा कि वह हर दिन अपने घर से यहां आए जाए। हालांकि इससे मुझे हर महीने 3,720 रुपए खर्च करने होंगे जो मेरे पिता नहीं कर सकते है। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story