Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बेंगलुरु में एयर शो में टला बड़ा हादसा, दोनों पायलट सुरक्षित

जानकारी के अनुसार दोनों विमानों के पंख को नुकसान पहुंचा।

बेंगलुरु में एयर शो में टला बड़ा हादसा, दोनों पायलट सुरक्षित
X

बेंगलूर. बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो 2015 के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। शो में हवाई करतब दिखा रहे दो छोटे विमानों का पंख आपस में टकरा गया। लेकिन पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। बाद में पायलट ने एयरक्राफ्ट को सुरक्षित लैंड कर लिया। दोनों विमानों के पंख को मामूली नुकसान पहुंचा।

भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

जानकारी के अनुसार, तीन छोटे विमान हवाई में कलाबाजी वाले करतब दिखा रहे थे। लेकिन इसी बीच दो विमानों का पंख आपस में टकरा गया। पायलट ने सूझबूझ से विमान पर नियंत्रण पाया और सुरक्षित लैंड कर लिया। इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ। यह सारा प्रकरण टेलीवीजन कैमरे में कैद हो गया।

बड़े फैसलों के लिए DRDO के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, 7 कलस्टरों को अधिकार

गौरतलब है कि एयरो इंडिया शो 2015 का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है। इसमें 300 देशी और 300 विदेशी फर्म हिस्सा ले रहे हैं। तीन सौ से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें दुनिया की उन्नत किस्म के विमानों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेक इन इंडिया के जरिए भारत रक्षा क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर: पीएम मोदी

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट
पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story