पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा गिरफ्तार, शारदा घोटाले में शामिल होने का है अारोप
सीबीआई ने मदन मित्रा से लंबी पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कोलकाता. शारदा चिटफंड घोटाले में ममता सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मदन मित्रा पिछले दिनों कथित रूप से बीमार होने के कारण पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे। लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि अब वह फिट हैं तथा पूछताछ का सामना करने के लिए तैयार हैं। आज सीबीआई ने मदन मित्रा से लंबी पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मदन मित्रा इस घोटाले में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार होने वाले चौथे पार्टी नेता हैं।
इस सिलसिले में सीबीआई मदन मित्रा की भूमिका की भी जांच कर रही थी। इस बारे में सीबीआई ने मित्रा के पूर्व विश्वस्त रहे सहायक बापी करीम से भी पूछताछ कर चुकी थी। इससे पूर्व सीबीआई ने इस घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शृंजॉय बोस को भी पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। निलंबित तृणमूल सांसद कुणाल घोष और पार्टी के उपाध्यक्ष रजत मजूमदार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। सीबीआई पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस घोटाले की जांच में जुटी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App