ममता पर बरसे अमित शाह, कहा- बर्धमान ब्लास्ट में लगाया घोटाले का पैसा
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता को उम्मीदों के साथ वोट किया था, लेकिन ममता ने उन्हें निराश किया है।

कोलकाता. अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के बगल में स्थित मैदान में रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा है, 'मैं ममता बनर्जी को चैलेंज करता हूं कि वे कहें कि शारदा चिटफंट केस में सीबीआई ने जिन टीएमसी सांसदों को गिरफ्तार किया है वो दोषी नहीं हैं।' बीजेपी अध्यक्ष ने शारदा चिटफंट में ममता सरकार को घसीटते हुए कहा कि आखिर सरकार क्यों आरोपियों को बचा रही है? ममता पर जोरदार हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, 'टीएमसी के सांसदों ने काले धन पर संसद में हंगामा किया। मैं दीदी से पूछना चाहता हूं कि शारदा चिटफंट का पैसा काला है या सफेद?'
अमित शाह ने आगे कहा, 'दीदी कहती हैं कि सीबीआई ने टीएमसी सांसदों को फंसाया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे कहें कि सीबीआई ने जिन से पूछताछ की है वे निर्दोष हैं।' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर ममता गरीबों की मसीहा हैं तो वे बताएं कि शारदा चिटफंट घोटाले में किनका पैसा लूटा है। अमित शाह कहते हैं, 'ये साफ हो चला है कि टीएमसी के नेता इस स्कैम में शामिल हैं।'
अमित शाह ने कहा, 'ममता ने क्यों श्यामल सेन कमिश्न को बंद किया? इस तरह करके आप उनको बचाना चाहती हैं जिन्होंने ये घोटाला किया।' इसके साथ ही अमित शाह ने ममता पर बर्धमान धमाकों के आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'इस धमाके में टीएमसी के नेता शामिल हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App