केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में एक दिन का बंद, माकपा पर लगा हत्या का आरोप
आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हत्या का आरोप माकपा पर लगाया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 2 Sep 2014 12:00 AM GMT
कन्नूर. केरल के कन्नूर जिले में कथीरूर में एक अज्ञात गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के 32 वर्षीय एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी जिसके बाद आरएसएस ने मंगलवार को राज्यबंद का आह्वान किया है। सूत्रों के अनुसार सड़कों से राज्य भर में अधिकांश बस, टैक्सी और ऑटोरिक्शा और दुकानें बंद हैं। पुलिस के अनुसार आरएसएस पदाधिकारी ई मनोज पर गिरोह ने घात लगाकर बम फेंका फेंका और फिर उस पर धारदार हथियार से वार कर उसे मार डाला। उसके बाद गिरोह के लोग वहां से भाग गए। आरएसएस और भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे माकपा का हाथ है।
उन्होंने मंगलवार राज्य में दिनभर की हड़ताल बुलायी है। राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है और कॉलजों एवं विश्वविद्यालयों ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पुलिस ने कहा कि बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाओं के अलावा कहीं से किसी बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई है। इस क्षेत्र में पहले आरएसएस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा होती रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों से शांति बनी हुई थी।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, सोमवार काे केरल में ही थे बीजेपी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमित शाह -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story