असम:पटरी से उतरी ट्रेन, ड्राइवर समेत 10 लोग घायल
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता जयम्त शर्मा ने बताया कि सलाकाती औऱ बासुगांव यह हादसा सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

गुवाहाटी.शनिवार की सुबह एक यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। जिस कारण ट्रेन ड्राइवर और अन्य यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह घटना असम के कोकरा झार जिले में हुई। और इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डॉक्टर की हत्या मामले में पत्नी ने मीडिया-पुलिस को ठहराया दोषी, CM ने दिए जांच के आदेश
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता जयम्त शर्मा ने बताया कि सलाकाती औऱ बासुगांव यह हादसा सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ। उस समय सिफंग यात्री ट्रेन एक पुल को पार करने वाली थी।
शर्मा ने बताया कि ट्रेन पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार से गुवाहाटी जा रही थी। इसके यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
2012 में 514 को नक्सली बता कराया था फर्जी सरेंडर, दिया गया नौकरी
प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। उन्होंने कहा कि हादसे के चलते रेल पटरी अवरूद्ध हो गई है, इसलिए अन्य ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App