ओ. पन्नीरसेल्वम होंगे तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, जयललिता के समर्थक ने की आत्महत्या
सूत्रों के मुताबिक जयललिता जमानत के लिए अर्जी दे सकती हैं।

चेन्नई. एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता को सजा होने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि अब सीएम की जगह कौन लेगा। एक दिन बाद ही रविवार को पार्टी के विधायक दल ने बैठक कर सीएम के लिए पार्टी के विधायक ओ पनीर सेल्वम को अपना मुख्यंत्री बनाने का फैसला किया है। बता दें कि दोषी ठहराए जाने के बाद जयललिता की सदस्यता खत्म हो गई थी। जयललिता को सजा होने की खबर फैलते ही उनके समर्थकों ने राज्य में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए और उग्र हो गए। सजा की खबर से दुखी एक समर्थक ने आत्महत्या भी कर ली। आत्महत्या करने वो समर्थक का नाम बाबू है।
बाबू कांचीपुरम कस्बे का रहने वाला है। पुलिस ने बतया कि बाबू ने पेड़ से लटक फांसी लगा ली। तमिलनाडु के वित्तमंत्री ओ पनीर सेल्वम राज्य की बोदिया कुन्नूर सीट से विधायक हैं। पनीरसेल्वम जयललिता के सबसे वफादार लोगों में गिने जाते हैं। साल 2001 में भी तांसी जमीन घोटाले के मामले में सजा पाने वाली जयललिता ने तब विधायक रहे ओ पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बना दिया था। पनीर सेल्वम थेवर समुदाय से आते हैं। जयललिता की सजा से आक्रोशित कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App