गुजरात: चाकू मारकर पत्रकार की हत्या, स्थानीय नेता पर आरोप
रात के समय धारदार हथियार से लैस बदमाशों ने किशोर दवे पर चाकुंओं से हमला कर दिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Aug 2016 12:00 AM GMT
अहमदाबाद. गुजरात के जूनागढ़ में एक लोकल 'जय हिन्द' अखबार के वरिष्ठ पत्रकार किशोर दवे की हत्या कर दी गई। उनके ही दफ्तर में घुस कर हत्या कर दी गई। किशोर दवे उस वक्त अपने ऑफिस में अकेले थे जब कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
पिछले दस सालों से गुजरात के राजकोट से प्रकाशित हो रहे अखबार 'जयहिन्द' में किशोर दवे ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत थे। यह घटना सोमवार देर रात की है। रात के समय धारदार हथियार से लैस बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस को मिला सबूत
जूनागढ़ के एसपी नीलेश के मुताबिक, किशोर के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पत्रकार किशोर दवे की हत्या के पीछे की वजह क्या रही होगी? आपको बता दें कि पुलिस को इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल चुका है। जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो यह बताया जा रहा है कि किसी ख़बर को लेकर स्थानीय नेता ने पत्रकार को धमकी दी हुई थी, जिसके बाद ही परिवार ने पुलिस को पहले ही चिट्ठी द्वारा हमले की आशंका जताई थी।
साभार- इंडियन एक्सप्रेस
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story