जम्मू कश्मीर में बाढ़ से राहत, वैष्णों देवी यात्रा फिर से शुरु, बचाव व राहत कार्य जारी
बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं।

जम्मू कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। इसके लिए नौसेना के मरीन कमांडो तैनात किए गए हैं। श्रीनगर-सोपोर हाईवे पर हैगांव में करीब 200 कमांडो राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। गोताखारों की और टीमें दिल्ली, मुंबई और विशाखापत्तनम से बुलाई गई हैं। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। बाढ़ में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एनडीआरएफ की 5 और टीमें मौके के लिए रवाना की गई है। राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम बनाई है जो संयुक्त सचिव की देखरेख में काम करेगी।
बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। झेलम में आए उफान से श्रीनगर शहर में पानी घुस गया है। कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की खबर है। लाल चौक समेत श्रीनगर के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव दिख रहा है। श्रीनगर में लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। राहत और बचाव में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की भी सेवा ली जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App