सतत उपेक्षा और अपमान भी नहीं तोड़ सके ''मानबी'' का हौंसला, बनीं पहली ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल
देश की पहली ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल की दास्तान

हालांकि भारत में कानूनी तौर पर थर्ड जेंडर को मान्यता मिल गई है, लेकिन भारतीय समाज ने अभी तक तीसरे लिंग वर्ग (थर्ड जेंडर कम्युनिटी) को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है। आज भी थर्ड जेंडर को समाज में तिरस्कार और उपेक्षित दृष्टि से देखा जाता है’, यह कहना है देश की पहली ट्रांसजेंडर मानबी बंद्योपाध्याय का, जो हाल में ही पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज की प्रिंसिपल बनाई गई हैं।
शुरुआती जीवन
मेरा जन्म पश्चिम बंगाल के नैहाटी कस्बे में 25 सितंबर 1964 को पुत्र के रूप में हुआ। मेरा नाम सोमनाथ था। लेकिन जैसे-जैसे मैं 5-6 साल की हुई तो मुझे लड़कियों के कपड़े पहनना अच्छा लगने लगा। स्कूल में भी मैं लड़कियों के खेल खेलना पसंद करती थी। घर में मेरे अलावा दो बहनें और थीं। मुझे बहनों के कपड़े पहनने का मन होता, मगर मां डांट देतीं, फिर भी मैं छिपकर उनके कपड़े पहन लेती, कपड़े पहनकर मेरी आत्मा तृप्त-सी हो जाती। मैं खुद को पूर्ण महसूस करती, लेकिन परिवार वालों को यह बात बहुत अच्छी नहीं लगती। मेरी ऐसी आदत पर कई बार पिताजी ने मेरी पिटाई भी की। मुझे हमेशा लगता कि मैं लड़का नहीं लड़की हूं और लड़का होने का बोझ ढो रही हूं। कई बार तो इतना परेशान हो जाती कि मन करता इन सबको छोड़कर कहीं दूर भाग जाऊं।
सब बनाते थे मजाक
जब मैं स्कूल में पढ़ती थी तो कोई मुझसे दोस्ती नहीं करता था। अगर किसी दिन मैं स्कूल नहीं जाती तो कोई मुझे बीते दिन की पढ़ाई के बारे में नहीं बताता था। पहले तो मुझे बहुत खराब लगता था, लेकिन यहीं से मुझे एक सकारात्मक ऊर्जा भी मिली। मैंने दूसरों पर आश्रित होना छोड़ दिया, दूसरे बच्चों से पूछना छोड़ दिया। अगर स्कूल नहीं भी जाती तो भी खुद ही पढ़ाई करती, इसका परिणाम यह हुआ कि मैं कक्षा में अव्वल आने लगी।
ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के बाद भी क्लासमेट्स मेरा मजाक बनाते थे। एक बार तो मुझे मेरे सहपाठियों ने कमरे में बंद तक कर दिया। अब तक भी मैं घुट-घुट कर जी रही थी, क्योंकि पोशाक मुझे लड़कों की पहननी होती थी, जो मुझे बिल्कुल भी पंसद नहीं था।
-नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मानवी की पूरी कहानी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App