ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, दो घायल
उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाईन पार करते समय पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फ़ैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार को ये सात युवक काम करने के लिए हैदराबाद जा रहे थे। सुबह सभी लोग गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे तब तक ट्रेन निकल गई और वे सभी लोग वापस पिलखुवा वापस आ गए।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में RSS का सबसे बड़ा 'शक्ति प्रदर्शन', जानिए पूरा मामला
रात करीब पौने नौ बजे कस्बे के गांधी फाटक के पास सभी युवक पटरियों से निकल रहे थे इसी दौरान दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से एक तेज रफ्तार पद्मावत एक्सप्रेस आ गई।
सातों युवक इंजन की चपेट में आ गए। इनमें आकाश, राहुल, सलीम, समीर व आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App